Facebook

Govt Jobs India - Alerts

योग शिक्षक संघ ने डाला डेरा, जिला सचिवालय के बाहर दिया धरना

जागरण संवाददाता, करनाल :योग शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह जिला सचिवालय के सामने योग शिक्षकों ने डेरा डाल लिया। संघ का कहना है कि जब तक योग शिक्षकों की नियुक्तियां नहीं की जातीं, धरना जारी रखा जाएगा।

बेमियादी धरने के दौरान राज्य कार्यकरिणी के सदस्यों ने कहा कि सरकार योग शिक्षकों की नियुक्तियां नही कर रही है, जिस कारण हरियाणा के सभी योग वालंटियरों व योग प्रशिक्षकों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन की शुरूआत कर दी है। सभी योग शिक्षक खेल विभाग में कार्य कर चुके हैं। सरकार ने रूल बनाया था कि हरियाणा में किसी के पास किसी भी विभाग में अनुभव प्रमाण पत्र है तो उनको प्राथमिक तौर पर हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नियुक्तियां दी जाएंगी। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी अभी तक आयुष योग सहायक व आयुष योग कोच की नियुक्तियां नहीं कराई गई गई हैं।

वक्ताओं ने सवाल उठाया कि योग शिक्षकों के बिना अंतराष्ट्रीय योग दिवस कैसे मनाया जा सकता है। वे हरियाणा सरकार, योग आयोग के चेयरमैन व सभी उच्चाधिकारियों के सामने अपनी आयुष विभाग में नियुक्तियों को लेकर बहुत बार निवेदन कर चुके है, परंतु इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार, योग आयोग व अधिकारियों की योग को लेकर गलत नीतियों के कारण से पूरे हरियाणा के योग वालंटियरों व कोच में रोष है। संघ का कहना है कि योग आयोग व अधिकारियों की योग को लेकर गलत नीतियों के खिलाफ 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर काली पट्टी बांधकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

धरने के पहले दिन हरियाणा, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, करनाल, रोहतक, जींद, भिवानी, गुरुग्राम, हिसार व अन्य जिलों के प्रधानों के साथ सैकड़ों योग शिक्षकों ने भाग लिया। सर्व कर्मचारी संघ, उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मित्तल, सर्वहित पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर तंवर तथा जनता सरकार मोर्चा के डाक्टर बल्हारा ने समर्थन दिया। इस मौके पर दीपक बड़ौला, रोहताश आर्य, प्रदीप अत्री, बलजीत, राजेंद्र, कुलदीप, रामबीर, रिशु, सुनीता, नीरू, रिकी, देवेंद्र, कुलदीप, प्रीति, बलबीर, सतीश, दीपक, राजबीर, मंदीप व सोमबीर मौजूद रहे। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();