कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी व हरियाणा नॉलेज कारपोरेशन के बीच कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की दिशा में काम शुरू हो गया है। अब यूनिवर्सिटी के इंटरनल एसेसमेंट के अंक ऑनलाइन जोड़े जाएंगे। केयूके में आयोजित एक कार्यशाला में इंजीनियरिंग कालेजों के सभी प्रतिनिधियों को अंक अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया।
सीधे सॉफ्ट कॉपी पहुंचेगी यूनिवर्सिटी
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सीधे सॉफ्ट कॉपी पहुंचेगी यूनिवर्सिटी
कार्यशाला के कॉर्डिनेटर प्रो. सुनील ढींगड़ा ने बताया कि डिजिटल यूनिवर्सिटी के तहत सबसे पहले इंजीनियरिंग के परीक्षा परिणाम का ऑटोमेशन किया जा रहा है। अब इंटरनल एसेसमेंट सीधे परीक्षा शाखा को साफ्ट कापी के रूप में पहुंचेंगी और जैसे ही उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अंक मिलेंगे, तुरंत ही परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद से परीक्षा परिणाम घोषित करने के बीच की पूरी प्रक्रिया ऑटोमेटिड हो जाएगी। इसका विश्वविद्यालय व विद्यार्थी दोनों को फायदा होगा।सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC