; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

विद्यार्थियों की योग्यता ने जीजेयू को सम्मान दिलाने में निभाई भूमिका

नेशनल इंस्टीट्यूशन्स रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) के तहत जीजेयू को 24वां रैंक दिलाने में जीजेयू के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा है। ग्रेजुएट आउट कम कैटेगरी में जीजेयू को सर्वाधिक 96.21 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। इस कैटेगरी में पास होने वाले विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए अंक निर्धारित किए गए हैं।
केंद्रीय मानव संसाधान विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एनआईआरएफ आधारित नेशनल रैंकिंग-2016 की घोषणा में जीजेयू को देश की 233 यूनिवर्सिटी में 67.46 अंकों के साथ 24वां स्थान हासिल हुआ है। इसमें चंडीगढ़ यूनियन टेरिटरी को छोड़कर हरियाणा राज्य, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर राज्यों में जीजेयू पहले स्थान पर रहा है। विभिन्न कैटेगरी के तहत नेशनल रैंकिंग सिस्टम में देशभर के 3500 शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया था। जीजेयू आईक्यूएसी केे निदेशक प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि रैंकिंग में यदि स्टेट यूनिवर्सिटी के रैंक देखे जाएं तो जीजेयू स्टेट विश्वविद्यालयों में 7वें नंबर पर है। स्टेट यूनिवर्सिटी में पहले पर पीयू, भर्थयार यूनिवर्सिटी कोयम्बटूर, केजी मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, गोवा यूनिवर्सिटी, जीजीएसआई यूनिवर्सिटी दिल्ली, गोवाहटी यूनिवर्सिटी के बाद जीजेयू 7वें नंबर पर है। 

>ग्रेजुएट आउट कम कैटेगरी में 96.21 

इसमेंजीजेयू के उन विद्यार्थियों की योग्यता के अंक जोड़े गए हैं। जिन्होंने जीजेयू के बाद आगे उच्च शिक्षा कर रहे हैं। नेट, पब्लिक सेक्टर, सिविल सर्विस एग्जाम या अन्य कोई एग्जाम पास किया है। इंटर्नशिप और उसकी प्लेसमेंट को जोड़ा गया है। इसमें जीजेयू ने बाजी मारी है। 

>रिसर्चप्रॉडक्टिविटी, इम्पैक्ट एंड आईपीआर में 75.84 

जीजेयूके पीएचडी स्कॉलर और शिक्षकों के कितने शोधपत्र किताबें छपीं, विदेश भारत में कितने लोगों ने उन्हें फॉलो किया इसके अलावा इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एंड पेटेंट के अंक निर्धारित हुए हैं। रिसर्च प्रोफेशनल प्रेक्टिस एंड कोलेबोरेटिव परफॉर्मेंस में विश्वविद्यालय को 75.84 के साथ देशभर में पंद्रहवां है। 

>टीचिंग,लर्निंग एंड रिसोर्स में 74.89 

इसमेंनियमित शिक्षकों के शैक्षणिक अनुभव और उनकी पीएचडी डिग्री के अंक जोड़े गए हैं। जीजेयू में लाइब्रेरी लेबोरेट्री सुविधा के अंक और खेल एक्सट्रा करिकुलम के अंक जोड़े गए हैं। 

>आउटरीच एंडइनक्लूसिविटी में 65.64 

जीजेयूको सबसे कम अंक आउट रीच कैटेगरी में मिले हैं। इसमें जीजेयू में पढ़ने वाली महिला शिक्षिका की संख्या, छात्राओं की संख्या, और स्कॉलरशिप कितनों को मिली इसकी संख्या, दूसरे राज्यों और देश से जीजेयू में आने वाले छात्रों की संख्या काे अंक दिए गए हैं। इसमें जीजेयू पिछड़ा है। 

जीजेयू कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि 24वीं रैंकिंग के साथ ही जीजेयू की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। अब उनका प्रयास रहेगा कि सभी बिंदुओं पर और बेहतर कार्य किया जाए, ताकि आगामी समय में रैंकिंग में सुधार हो। उन्होंने कहा कि रैंकिंग के दौरान जिन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत नजर आई है, उनमें सुधार किया जाएगा। कुलसचिव डाॅ. अनिल कुमार पुंडीर ने कहा कि इससे हमें और अधिक कार्य करने की प्रेरणा मिली है। 

स्टेट यूनिवर्सिटी में जीजेयू का 7वां रैंक 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();