Facebook

Govt Jobs India - Alerts

अतिथि अध्यापकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की जिला इकाई ने दोबारा नियुक्ति देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर ¨सह मिर्जापुर से सर्किट हाउस में संघ के पदाधिकारी व शिक्षक मिले। जिलाध्यक्ष ने उनकी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही।

हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि भाजपा के जिलाअध्यक्ष को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की गई है कि शिक्षा विभाग की ओर से दिसंबर 2012 के पुराने आकड़ों के आधार पर जिन 3581 अतिथि अध्यापकों का रोजगार छिना गया है। उन सभी अध्यापकों को शिक्षा विभाग में दोबारा नियुक्ति किया जाए और प्रदेश के सभी अतिथि अध्यापकों को चुनावी घोषणापत्र में किए वादे के अनुसार विशेषाधिकार का प्रयोग कर नियमित किया जाए। जिला कार्यकारिणी सदस्यों भीम ¨सह, संजीव कुमार व गुलाब ¨सह ने जिलाध्यक्ष के सामने मांग की कि जब प्रदेश सरकार उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के इंकार के बाद भी जाट समुदाय को आरक्षण दे सकती है तथा विधायकों व मंत्रियों के वेतन व भत्तों से संबंधित बिल को विधानसभा में बिना किसी चर्चा के पास किया जा सकता है तो 15 हजार अतिथि अध्यापकों के रोजगार को नियमित करने का विधेयक विधानसभा में पास क्यों नहीं किया जा सकता, जबकि प्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में व शिक्षामंत्री ने जंतर मंतर पर अतिथि अध्यापकों के मध्य पहुंच कर सभी को एक कलम से नियमित करने का वादा किया था।

भाजपा के जिला अध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र गढ़ी रोडान, विनय, रणदीप राणा, प्रदीप राणा, सुरेश मुंडे, सुनील सैनी, धर्मवीर, ई‌र्श्वर ¨सह, विनोद शर्मा उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();