फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के खंड प्रधान सुरजीत दुसाद, राज्य कमेटी सदस्य राजपाल मिताथल, राज्य महासचिव सीएन भारती ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जेबीटी व मुख्य शिक्षकों के तबादलों में बड़े पैमाने पर पर धांधली हुई है।
भारती ने बताया कि तबादला नीति को लेकर अध्यापकों की समस्याओं व मांगो को लेकर सुझाव मांग पत्र दिया गया था, परंतु अध्यापकों के तबादले बनाई गई पालिसी के विरुद्ध हुए हैं। इस पालिसी में जूनियर सीनियर का ध्यान नहीं रखा गया, जिन अध्यापकों ने जिस जोन को नहीं भरा था उसी जोन में तबादले कर दिए जो कि अव्यावहारिक है। जिन अध्यापकों व मुख्य शिक्षकों का कार्यकाल एक साल से भी कम बचा था उनका भी स्थानांतरण किया गया जो कि अव्यावहारिक है। जिन अध्यापकों का अन्तर जिला स्थानान्तरण एमआईएस पोर्टल में दिखा रहा है लेकिन तबादला उसी जिले में कर दिया जिस जिले में अध्यापक बैठा है। कुछ अध्यापकों ने ऑप्शन भरकर फाइनल सबमिट कर दिया था, पर उनको बिना कंफर्म वाले मानकर दूर दराज स्टेशन दे दिए गए। अध्यापक नेताओं ने कहा कि एक साल से कम सेवाकाल वाले अध्यापकों का भी तबादला कर दिया गया। सैकड़ों ऑप्शन भरने पर भी चयनित स्कूल नहीं मिले जबकि उनसे कम नंबरों वाले अध्यापकों को वही स्कूल मिल गए।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
भारती ने बताया कि तबादला नीति को लेकर अध्यापकों की समस्याओं व मांगो को लेकर सुझाव मांग पत्र दिया गया था, परंतु अध्यापकों के तबादले बनाई गई पालिसी के विरुद्ध हुए हैं। इस पालिसी में जूनियर सीनियर का ध्यान नहीं रखा गया, जिन अध्यापकों ने जिस जोन को नहीं भरा था उसी जोन में तबादले कर दिए जो कि अव्यावहारिक है। जिन अध्यापकों व मुख्य शिक्षकों का कार्यकाल एक साल से भी कम बचा था उनका भी स्थानांतरण किया गया जो कि अव्यावहारिक है। जिन अध्यापकों का अन्तर जिला स्थानान्तरण एमआईएस पोर्टल में दिखा रहा है लेकिन तबादला उसी जिले में कर दिया जिस जिले में अध्यापक बैठा है। कुछ अध्यापकों ने ऑप्शन भरकर फाइनल सबमिट कर दिया था, पर उनको बिना कंफर्म वाले मानकर दूर दराज स्टेशन दे दिए गए। अध्यापक नेताओं ने कहा कि एक साल से कम सेवाकाल वाले अध्यापकों का भी तबादला कर दिया गया। सैकड़ों ऑप्शन भरने पर भी चयनित स्कूल नहीं मिले जबकि उनसे कम नंबरों वाले अध्यापकों को वही स्कूल मिल गए।