जागरण संवाददाता, कैथल : शिक्षा विभाग दो चरण में शिक्षकों की ऑनलाइन 
तबादला प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। पहला फेज 12 जुलाई से 27 जुलाई तक 
चलेगा, जिसमें पीजीटी, टीजीटी ऐलीमेंट्री स्कूल हेडमास्टर एवं हेडमास्टरों 
का तबादला किया जाएगा। 
प्रक्रिया शुरू करने से पहले रिव्यू के लिए दस जुलाई को सुबह निदेशक ने एक बैठक भी बुलाई है। खास बात ये है कि एक तरफ शिक्षा विभाग तबादला नीति की तारीखों की घोषणा कर चुका हैं, वहीं दूसरी तरफ अभी भी दस जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीइइओ) को पत्र भेज शिक्षकों की सर्विस प्रोफाइल अपडेट नहीं होने पर चिंता जता रहा है। पत्र में दस जुलाई तक सभी डीइइओ को सुबह दस बजे तक सभी सर्विस प्रोफाइल अपडेट करवाने और जो फाइल रिजेक्टड हैं उनकी सूची शिक्षा विभाग पंचकूला भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर संबंधित कर्मचारी या शिक्षक इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। मौलिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि बार बार दूरभाष और लिखित में देने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया हैं, जो कि ¨चता का विषय है।
बॉक्स
इन जिलों के शिक्षकों का लंबित
हैं सर्विस प्रोफाइल रिकार्ड
मौलिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी पत्र में कैथल, पंचकूला, फरीदाबाद, मेवात, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, यमुनानगर, पलवल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, अंबाला जिला को पत्र जारी कर सर्विस प्रोफाइल को अप्रूव करवाने के लिए कहा है। साथ ही अप्रूव होने वाले और रिजेक्ट होने वाली प्रोफाइल दोनों की सूची देने के निर्देश दिए हैं।
बॉक्स-
योजना का करते हैं स्वागत : गोयत
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सतबीर गोयत का कहना है कि वे सरकार की इस योजना का स्वागत करते हैं, लेकिन यह योजना पिछली बार की तरह हवा बनकर न रह जाए। इसकी सफलता पर हजारों शिक्षकों का भविष्य टिका हुआ है। पिछली बार इससे बहुत शिक्षकों का जीवन प्रभावित हुआ था।
वर्जन
पूरे जिले के शिक्षकों की सर्विस प्रोफाइल का रिकार्ड अपडेट कर विभाग को सूचित किया जा चुका है। अभी तक कितने शिक्षकों की सर्विस प्रोफाइल रिकार्ड अप्रूव हुआ और कितने का रिजेक्ट हुआ है, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
- शमशेर ¨सह सिरोही, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, कैथल।
By
                                    Jagran  
प्रक्रिया शुरू करने से पहले रिव्यू के लिए दस जुलाई को सुबह निदेशक ने एक बैठक भी बुलाई है। खास बात ये है कि एक तरफ शिक्षा विभाग तबादला नीति की तारीखों की घोषणा कर चुका हैं, वहीं दूसरी तरफ अभी भी दस जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीइइओ) को पत्र भेज शिक्षकों की सर्विस प्रोफाइल अपडेट नहीं होने पर चिंता जता रहा है। पत्र में दस जुलाई तक सभी डीइइओ को सुबह दस बजे तक सभी सर्विस प्रोफाइल अपडेट करवाने और जो फाइल रिजेक्टड हैं उनकी सूची शिक्षा विभाग पंचकूला भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर संबंधित कर्मचारी या शिक्षक इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। मौलिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि बार बार दूरभाष और लिखित में देने के बाद भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया हैं, जो कि ¨चता का विषय है।
बॉक्स
इन जिलों के शिक्षकों का लंबित
हैं सर्विस प्रोफाइल रिकार्ड
मौलिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी पत्र में कैथल, पंचकूला, फरीदाबाद, मेवात, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, यमुनानगर, पलवल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, अंबाला जिला को पत्र जारी कर सर्विस प्रोफाइल को अप्रूव करवाने के लिए कहा है। साथ ही अप्रूव होने वाले और रिजेक्ट होने वाली प्रोफाइल दोनों की सूची देने के निर्देश दिए हैं।
बॉक्स-
योजना का करते हैं स्वागत : गोयत
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सतबीर गोयत का कहना है कि वे सरकार की इस योजना का स्वागत करते हैं, लेकिन यह योजना पिछली बार की तरह हवा बनकर न रह जाए। इसकी सफलता पर हजारों शिक्षकों का भविष्य टिका हुआ है। पिछली बार इससे बहुत शिक्षकों का जीवन प्रभावित हुआ था।
वर्जन
पूरे जिले के शिक्षकों की सर्विस प्रोफाइल का रिकार्ड अपडेट कर विभाग को सूचित किया जा चुका है। अभी तक कितने शिक्षकों की सर्विस प्रोफाइल रिकार्ड अप्रूव हुआ और कितने का रिजेक्ट हुआ है, अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
- शमशेर ¨सह सिरोही, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, कैथल।