Facebook

Govt Jobs India - Alerts

शिक्षक जब कुत्तों की गिनती करेंगे तो कहां से आएगा अच्छा रिजल्ट


उमेश भार्गव, अंबाला शहर:
10वीं के खराब नतीजों से जूझ रहे जिला शिक्षा विभाग और बच्चों के लिए सरकार ने एक ओर खतरे की घंटी बजा दी है। जिले के अधिकतर स्कूलों में न तो शिक्षक हैं और न ही स्कूल मुखिया।
जिन स्कूलों में शिक्षक काम भी कर रहे, वहां उनसे आवारा कुत्तों की गिनती कराने सरीखे गैर शैक्षणिक करवाए जा रहे हैं। फरीदाबाद में शिक्षकों की ड्यूटी आवारा कुत्तों की गणना में लगा दी गई थी तो तो अब पांच जुलाई को शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर शिक्षकों की जन सेवा सर्वे में ड्यूटी लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
जिला शिक्षा विभाग ने हाल में 41 स्कूल ¨प्रसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिनके परिणाम खराब आए हैं। इन स्कूलों से 15 भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो उन्हें चार्जशीट किया जाना तय है। अब सबजेक्ट वार नोटिस भेजे जाने की तैयारियां हैं।
जिले की बात करें तो यहां 2014 में दसवीं का परीक्षा परिणाम मात्र 48.09 फीसदी था जोकि 2015 में 30.55 व 2016 में 40.57 और 40.73 फीसदी ही गया। तकनीकी और अन्य सुविधाएं बढ़ने के बावजूद हर साल लगातार परिणाम गिरता ही जा रहा है।
-----------
1122 दे रहे सेवाएं, 1565 के पद खाली
जिले में बच्चों की नींव रखने वाले प्राथमिक शिक्षकों के 1523 पद खाली हैं। इसी तरह हेड अध्यापक के 42 पद रिक्त हैं। जबकि 669 प्राथमिक व 159 हेड अध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। जबकि 294 गेस्ट प्राथमिक अध्यापकों से सेवाएं ली जा रही हैं। इस तरह कुल पदों से भी ज्यादा पद रिक्त हैं और अब सर्वे में ड्यूटी।
---------------
शिक्षकों पर भरोसा नहीं, निजी कंपनियों के हवाले काम
खराब रिजल्ट का एक बड़ा कारण यह है कि सरकार को शिक्षकों पर भरोसा नहीं रह गया। राज्य में 10 निजी कंपनियां शिक्षा में सुधार के लिए काम कर रही हैं। उन पर करीब 500 करोड़ का बजट खर्च किया जा रहा है। पेपर बनाने से लेकर उनका मूल्यांकन, मिड डे मील और शिक्षक सुधार के तमाम कार्य इन कंपनियों के प्रतिनिधि कर रहे हैं।
-------------------
जिले में 10वीं में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले ट्विन सिटी के स्कूलों की स्थिति
10वीं में शहर के स्कूलों की स्थिति
स्कूल का नाम कुल बच्चे पास हुए पास प्रतिशतता
गवर्नमेंट हाई स्कूल नूरपुर कोंकपुर 35 2 5.48
गवर्नमेंट हाई स्कूल नंबर सात 30 2 6.6
गवर्नमेंट सीसे स्कूल नन्यौला 43 3 6.97
गवर्नमेंट हाई स्कूल मटेडी शेखां 40 4 10
गवर्नमेंट सीसे स्कूल बलदेव नगर 47 5 10.63
गवर्नमेंट सीसे स्कूल दुराना 89 17 19
दुखेड़ी सीसे स्कूल- 58 14 24.1
गवर्नमेंट हाई स्कूल उदयपुर 20 5 25
गवर्नमेंट हाई स्कूल चौड़मस्तपुर 35 9 25.71
गवर्नमेंट हाई स्कूल कलेरां 27 7 25.9
--------------
अंबाला छावनी के स्कूलों का यह रहा परिणाम
स्कूल का नाम कुल बच्चे पास हुए पास प्रतिशतता
सब्जी मंडी हाई स्कूल 24 00 00
बकरा मार्केट सीसे स्कूल 86 06 6.97
गरनाला हाई स्कूल 91 14 15.38
छबीयाना हाई स्कूल 11 2 18.18
गवर्नमेंट हाई स्कूल करधान 46 10 21.73
गवर्नमेंट हाई स्कूल मंढौर 26 06 23.07
गवर्नमेंट हाई स्कूल रामबाग रोड 70 17 24.28
गवर्नमेंट सीसे स्कूल खुड्डा कलां 61 15 24.59
गवर्नमेंट सीसे स्कूल कांवला 60 15 25
गवर्नमेंट सीसे स्कूल मेनब्रांच 31 09 29.03
----------------
इस बारे में मैंने अपने स्तर पर डायरेक्टर से मार्गदर्शन मांगा है। नारायणगढ़ व शहजादपुर के शिक्षकों ने ट्रे¨नग के दौरान ही मना कर दिया था। इन सभी बातों से निदेशालय को अवगत करा दिया गया है और टेलीफोन पर भी बातचीत हो चुकी है। जैसे निर्देश आएंगे वैसे ही कार्रवाई करेंगे।
उमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();