Facebook

Govt Jobs India - Alerts

रिटायर्ड अध्यापकों की नियुक्ति करने पर जताया रोष

संवाद सूत्र, समैन:
प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की उम्र 58 साल से बढ़ाकर 60 साल किए जाने वाले प्रस्ताव पर सरकारी भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं ने कड़ा विरोध जताया है। छात्र संगठन इन फैसलों के विरोध में सड़कों पर उतरने की तैयारी में जुट गए हैं।

ज्ञात रहे कि सरकार ने एक दिन पहले ही शिक्षा विभाग के मार्फत एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें रिटायर्ड अध्यापकों से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए आवेदन मांगें गए है। इसके लिए सरकार ने समूचे हरियाणा के 22 जिलों में 22 करोड़ रुपये का बजट भी जारी किया है। प्रत्येक जिले के लिए एक-एक करोड़ रुपये का फंड अलॉट किया गया है। एमफिल पास राकेश मान ने बताया कि सरकार ने एक दिन पहले ही यह नोटिफिकेशन जारी कर रिटायर्ड अध्यापकों से आवेदन मांगे गए है। जिसमें अध्यापकों को वेतन का जिक्र भी किया गया है।
सरकार के इन दोनों फैसलों को लेकर टोहाना खंड के युवाओं की एक बैठक गांव बिठमड़ा के डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई। जिसमें सरकार के दोनों फैसलों पर कड़ा विरोध जताया गया। सरकारी नौकरी लेने के लिए तैयारियों में जुटे युवा अशोक जांगड़ा ने कहा कि यह सरकार बेरोजगारी नहीं बेरोजगार को ही खत्म करने पर तुली है। कांग्रेस के युवा हलका प्रधान राजू चितैन ने सरकार के इन दोनों फैसलों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि यदि सरकार ने इन दोनों फैसलों को वापस नहीं लिया तो बेरोजगार युवाओं के साथ सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध जताएंगे। राजू चितैन ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल है। सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है। एक कर्मचारी 58 साल में आर्थिक रूप से काफी सक्षम हो जाता है। सरकार को चाहिए कि वह नए युवाओं को मौका दे।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();