Facebook

Govt Jobs India - Alerts

जेबीटी अध्यापकों को दो माह बीत जाने के बाद भी नहीं भेजा गया स्कूलों में, रोष

जागरण संवाददाता, सिरसा : शिक्षा विभाग ने नव चयनित जेबीटी अध्यापकों को नियुक्ति दे दी है मगर अब वे स्टेशन मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जिसको लेकर शनिवार को भी अध्यापकों ने अतिरिक्त उपायुक्त अजय तोमर से मिले। प्रदेश सरकार ने जिले में 533 जेबीटी अध्यापकों को नियुक्ति दी गई।
इसके बाद 160 अध्यापकों को स्कूल अलॉट कर दिए गये। मगर अभी तक शेष बचे अध्यापकों को नियुक्ति के बाद स्टेशन अलॉट नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी अध्यापकों को एमआइएस पोर्टल पर स्टेशन अलॉट की बात कह रहे हैं। जबकि जेबीटी अध्यापक अभी भी हाईकोर्ट में केस चलने के कारण स्टेशन अलॉट नहीं करने की बात कह रहे हैं।
शुरू करेंगे आंदोलन
शिक्षा विभाग में नियुक्ति मिलने पर स्टेशन का इंतजार कर रहे अध्यापक राधेश्याम, राममुर्ति, संदीप कुमार, वरूण, सुभाष ने बताया कि 2 मई को अध्यापकों को नियुक्ति दी गई। इसके बाद 160 अध्यापकों को स्टेशन अलॉट कर दिए गए। मगर बाकी बचे अध्यापकों को अभी तक स्टेशन अलॉट नहीं किए गये हैं। जिसके कारण अध्यापक मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। वहीं इस चक्कर में कोई दूसरा कार्य भी शुरू नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही अध्यापकों को स्कूल अलॉट नहीं किए गये तो मंगलवार से आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();