करनाल, जागरण संवाददाता। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए संस्कृति माडल स्कूल स्थापित किए गए हैं। इनमें अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाएगी।
शुक्रवार को केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि तीन माह के भीतर स्कूलों में शिक्षकों की कमी के भर्ती करके पूरा किया जाएगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी की ओर से 12वीं पास के सवाल पर मंत्री ने कहा कि शिक्षक या प्रोफेसर की नौकरी लगने केे लिए डिग्री दिखाना अनिवार्य होता है। उनकी जिम्मेदारी विभाग को चलाने की है और इस दिशा में वह अपना काम बेहतर कर रहे हैं।
इसके अलावा एसवाइएल मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए वन मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का एसवाईएल (सतलुज यमुना नहर) पर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अलग-अलग बयान है। इसके अलावा अशोक खेमका के खिलाफ कार्रवाई पर उन्होंने विभागीय जांच में सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई।
केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान में दो दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में पौधों की वेरायटी को बढ़ाया जाएगा ताकि वातावरण की सुरक्षा के साथ-साथ किसानों को आमदनी को बढ़ाया जा सके। पिछले 100 साल में पेड़-पौधों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया जिससे पशु-पक्षियों की प्रजातियां कम हो गई। अगर धरती कमजोर हो गई, पैदावार नहीं होगी तो हम भी नष्ट हो जाएंगे।
इधर, सीईटी का शेड्यूल तैयारी
हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक और खुशखबरी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) का शेड्यूल तैयार कर लिया। सूत्रों की मानें तो पहले चरण में चार से छह जून तक ग्रुप-सी की परीक्षाएं होगी। दूसरे चरण में 10 से 12 जून तक परीक्षाएं होंगी। ग्रुप डी के लिए सुबह व शाम के सत्र में परीक्षाएं होंगी।