हरियाणा में शिक्षा का ढांचा शिक्षा मंत्री के कारण बिगड़ा है, क्योंकि प्रदेश का शिक्षा मंत्री 12वीं फेल है। हरियाणा के फतेहाबाद में संस्कृति मॉडल स्कूल के एक शिक्षक ने ये टिप्पणी की है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद DEO ने जांच के आदेश देकर खंड शिक्षा अधिकारी तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। विवाद मॉडल संस्कृति स्कूल में कुछ बच्चों के दाखिले के टेस्ट को लेकर हुआ।
अंग्रेजी के टेस्ट पर बिगड़ी बात
बताया गया है कि फतेहाबाद के मॉडल संस्कृति स्कूल में कुछ अभिभावक बच्चों का दाखिला कराने गए थे। इस बीच वहां मौजूद एक शिक्षक ने कहा कि अगली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चों को अंग्रेजी विषय का एक टेस्ट पास करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा। इसके बाद बच्चों के अभिभावक अध्यापक के पास पहुंचे थे। आरोप है कि अभिभावकों ने बात करनी चाही तो इस शिक्षक ने कहा कि वो बिना टेस्ट के बच्चों को दाखिल नहीं कर सकता। हालांकि डीइओ का कहना है कि किसी प्रकार के टेस्ट का प्रावधान नहीं है।

भाजपा को नहीं, बबली को वोट दिया
साथ ही शिक्षक ने इस नियम को लेकर अपने विभाग के मंत्री यानी शिक्षा मंत्री पर ही टिप्पणी कर दी और कहा कि शिक्षा का ढांचा शिक्षा मंत्री के कारण बिगड़ा है, क्योंकि प्रदेश का शिक्षा मंत्री 12वीं फेल है। वहां मौजूद अभिभावकों ने उक्त शिक्षक की यह कहते हुए कि वीडियो बना ली। शिक्षक ने यहां तक कहा कि उसने भाजपा को वोट नहीं दिया, उसने तो देवेंद्र बबली को वोट दिया था। खैर यह मसला तो उनका निजी हो सकता है, मगर शिक्षा मंत्री पर शिक्षक की टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया है।

डीसी तक पहुंचा मामला
वहीं स्कूल में दाखिला न देने और शिक्षक के आचरण और टिप्पणियों को लेकर स्कूल बच्चे और अभिभावक डीसी प्रदीप कुमार से मिलने लघु सचिवालय भी गए। डीसी ने मामले को लेकर डीईओ को निर्देश दिए हैं। इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला सोशल मीडिया और मीडिया की मार्फत उन तक पहुंचा है, मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
कार्रवाई होगी- DEO
DEO ने कहा कि प्रकार की टिप्पणी किसी भी प्रकार से शोभनीय नहीं हो सकती। डीइओ ने खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच करके तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। दयानंद सिहाग ने कहा कि शिक्षा मंत्री के खिलाफ बयान पर विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शिक्षक के खिलाफ की जा सकती है।