Facebook

Govt Jobs India - Alerts

प्राथमिक अध्यापकों (पीआरटी) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तैयार

 कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। हरियाणा शिक्षा विभाग राजकीय स्कूलों में पढ़ाने वाले प्राथमिक अध्यापकों (पीआरटी) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट तैयार करवाएंगा।

शिक्षा निदेशालय ने इसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को दी है। जो भी अधिकारी रिपोर्ट के साथ अप्रेजल भरेगा, उसे पहले एनुअल परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (अपार) फार्म भरना होगा। इसके लिए प्रोफार्मा मुख्यालय से दिया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा। विभाग की ओर से जारी आदेशों में बताया गया है कि एनुअल परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट यानी अपार को भरने वाले अधिकारी को गाइडलाइन पहले पढ़नी होगी। एक बार भरे जाने के बाद ठीक करने की गुजाइंश नहीं है, इसलिए जिस टीचर की गोपनीय रिपोर्ट भरी जा रही है। उसकी प्रोफाइल की जानकारी सही होनी चाहिए। उसके बाद ही अपार फार्म भरा जा सकता है।

तीन चरणों में होगी शुरुआत

कार्य की शुरुआत तीन चरणों में की गई है। जिसमें रिपोर्टिंग, समीक्षा, स्वीकारिता बाद में कार्य अवधि का आप्शन दिया गया है। वार्षिक मूल्यांकन निष्पादन रिपोर्ट की अवधि में समय की जानकारी भी दी जानी है। इसके साथ ही सेक्शन एक में बेसिक इनफार्मेशन को लिया गया है, जिसमें स्कूल का नाम, पहचान नंबर, जिला, अधिकारी का नाम अपनी प्रोफाइल भरकर सबमिट करनी होगी।

ये अधिकारी भर सकेंगे अपार

एनुअल परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट भरने के लिए शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य व डाइट के सीनियर लेक्चरर को पावर दी है। इसके अलावा प्राइमरी के हेड टीचर, एलीमेंट्री हेड मास्टर, सीनियर सेकेंडरी के प्रिंसिपल भी अपार फार्म भर सकते है।

वार्षिक रिपोर्ट में दिया जाएगा ब्योरा

सेवाकालीन प्रशिक्षण, कार्यशाला जिनमें भाग लिया। स्थान का जिक्र करना भी जरूरी बताया गया है। प्रशिक्षु या प्रशिक्षक इसकी भी जानकारी प्रोफार्मा में देनी होगी। अचीवमेंट जैसे इंदिरा गांधी एनएसएस पुरस्कार, बाल कल्याण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार लिया हो, पढ़ाने के साथ जनहित में किए अतिरिक्त कार्यों का ब्यौरा, बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर लगाई गई अतिरिक्त क्लास, बोर्ड ड्यूटी, विभाग की ओर से कोई कार्रवाई हो तो उसकाे भी भरना होगा। वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट एप्रेजल काे सर्विस बुक के साथ जोड़ा जाएगा।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();