फतेहाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का वीरवार से मूल्यांकन शुरू हो गया है। फतेहाबाद के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय में बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र बनाया गया है। मूल्यांकन को लेकर पहले दिन नोडल अधिकारी ओमप्रकाश की तरफ से मॉक मार्किंग करवाई गई। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू। पहले दिन उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर 23 शिक्षक गैर हाजिर रहे। बोर्ड की तरफ से यहां पर 148 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है इसमें से 125 शिक्षक पहले दिन पहुंचे। बताया जा रहा है कि करीब पांच शिक्षकों ने मेडिकल रिपोर्ट देकर ड्यूटी हटवा ली है और इसके अलावा कई शिक्षकों की बोर्ड ने ही ड्यूटी हटा दी है।गोपनीय रहती है उत्तर पुस्तिका, शिक्षक को नहीं पता होता कौन से जिले से आई
बोर्ड से मार्किंग के लिए आई उत्तर पुस्तिकाएं गोपनीय होती है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को नहीं पता होता है कि कौन से जिले से या फिर स्कूल के छात्र की उत्तर पुस्तिका है जिसकी वह मार्किंग कर रहे है। बोर्ड उत्तर पुस्तिका को गोपनीय करने के लिए रोल नंबर हटा देता है और उसकी जगह कोड लगा दिए जाते है। जब उत्तर पुस्तिका मार्किंग होकर वापस जाती है तो कोड हटाकर रोल नंबर लगाकर परिणाम तैयार किया जाता है।
53 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का होना है मूल्यांकन
दसवीं और बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का जिला मुख्यालय में केंद्र बनाया गया है। बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग के लिए मॉडल संस्कृति स्कूल में केंद्र बनाया गया है। यहां पर करीब 53 हजार उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग होगी। एक शिक्षक को रोजाना 40 उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग करनी होगी। इसके लिए बोर्ड 16 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका के हिसाब से भुगतान करेगा। दसवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में केंद्र बनाया गया है।
कोट
मॉडल संस्कृति स्कूल में उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग को लेकर केंद्र बनाया गया है। पहले दिन मॉक मार्किंग करवाकर मूल्यांकन शुरू करवा दिया गया है। बोर्ड के नियमानुसार मार्किंग का कार्य चलेगा।
-ओमप्रकाश, नोडल अधिकारी, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्र