जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन धरना दिया गया। संघ के जिला प्रधान बबरुभान यादव ने बताया कि धरने के दूसरे दिन बड़ी संख्या में प्राथमिक अध्यापकों की ओर से सरकार की निजीकरण नीति का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया गया।
यह प्रदर्शन क्रमिक रूप से जारी रहेगा जब तक सरकार शिक्षा के निजीकरण के तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती। मनोज कुमार व धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने विद्यालयों में प्रवेश के लिए विभिन्न प्रकार की शर्तें लागू की गई हैं, जिसके कारण विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल रही। इसके अलावा नियम 134ए खत्म करके सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में दाखिल करवाने पर फीस जारी करने का जो विभागीय आदेश जारी किया है, उसका राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा हरियाणा के पूरे प्रदेश में क्रमिक प्रदर्शन के माध्यम से विरोध करेगा। बच्चों का नामांकन करते वक्त फैमिली आइडी एमआइएस पर अपलोड करने का भी विरोध करता है। साथ ही स्कूल के एमआइएस से बच्चों के दाखिला और एसएलसी जारी की जाए न कि अध्यापक के एमआइएस से। जिले के अंतर्गत यह क्रमिक प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जारी रहेगा।
इस अवसर पर अशोक कुमार, भूदेव यादव, लखबीर यादव, राजवीर यादव, पंकज, राजेश, अजय कुमार, पंकज कुमार, लोकेश यादव, सोमदत, ब्रह्मदत्त, कपूर चंद, अनिल कुमार, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, शेर सिंह, सीमा, कविता, सुमित्रा, संयोगिता, जयपाल, दयानंद, अशोक कुमार, बिरेंद्र, नरेश, विजय सिंह आदि मौजूद रहे।