; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

स्कूलों में नहीं पहुंचे प्रश्न पत्र फोटोस्टेट से चलाया काम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: सरकारी स्कूलों में शुरू हुई छमाही परीक्षा पहले दिन ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। छात्रों को विभाग की तरफ से जारी किए गए प्रश्न पत्र ही नहीं मिल पाए। अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जाकर प्रश्न पत्र खोजते रहे।
आखिर में जब प्रश्न पत्र नहीं मिले तो पड़ोसी स्कूलों से मंगवाकर फोटोस्टेट करवाकर काम चलाया गया। उप जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद ने भी माना है कि कई स्कूलों में प्रश्न पत्र नहीं पहुंच पाए हैं। मामले में दोषी स्टाफ से जवाब तलबी की जाएगी।
सोमवार को मिडल स्कूलों में छठी कक्षा का ¨हदी, सातवीं कक्षा का एसएस तथा आठवीं कक्षा का साईंस का पेपर था। लेकिन अधिकतर स्कूलों में प्रश्न पत्र ही नहीं पहुंचे। जानकारी के मुताबिक गांव कुनाल तथा सुखलमपुर के राजकीय मिडल स्कूलों से अध्यापक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रश्न पत्र लेने के लिए पहुंचे। लेकिन ढूंढने के बावजूद स्टाफ को प्रश्न पत्र नहीं मिले। विद्यार्थी स्कूल में परीक्षा शुरू होने का इंतजार करते रहे। काफी मशक्कत व ढूढंने के बावजूद प्रश्न पत्र न मिलने पर पड़ोसी स्कूलों से प्रश्न पत्र मंगवाए गए और उनकी फोटोस्टेट करवाई गई। जिसे विद्यार्थियों में बांटकर परीक्षा शुरू करवाई।
--------------
रविवार को बीईओ कार्यालय में था अव्यवस्था का माहौल :
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र जारी किए जाने थे। लेकिन विभाग की तरफ से प्रश्न पत्र बांटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई और शिक्षक खुद प्रश्न पत्रों के बंडल ढूंढ कर ले गए थे।
--------------
कई स्कूलों में प्रश्न पत्र न पहुंचने की शिकायतें मेरे पास भी आई हैं। प्रश्न पत्र बांटने को लेकर बीईओ कार्यालय की तरफ से लापरवाही दिखाई गई है किसी जिम्मेदार की डयूटी नहीं लगाई गई। जिसके चलते यह दिक्कत आई है।
दयानंद सिहाग

उप जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();