Facebook

Govt Jobs India - Alerts

भर्ती थी टीजीटी अंग्रेजी पदों पर, परीक्षा-इंटरव्यू में शामिल किए गणित-विज्ञान उम्मीदवार

भर्ती थी टीजीटी अंग्रेजी पदों पर, परीक्षा-इंटरव्यू में शामिल किए गणित-विज्ञान उम्मीदवार
रेवाड़ी : हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) अंग्रेजी पर की जा रही भर्ती सवालों में घिर गई है। भर्ती अंग्रेजी टीजीटी के पदों पर होनी थी, जबकि आवेदन करने वालों में गणित, विज्ञान सोशल साइंस के साथ ही निर्धारित योग्यता पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हो गए।

सूचना के अधिकार के तहत एक अभ्यर्थी उमेद कुमार द्वारा मांगी गई जानकारी में ये बात सामने आई। दरअसल आवेदन की योग्यता के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव एचटेट पास की शर्त थी, लेकिन इस साल जनवरी में मिले आरटीआई जवाब के अनुसार प्रदेशभर में अंग्रेजी विषय के एचटेट पास 2608 हैं। जबकि आवेदन 12 हजार से ज्यादा ने किया तथा 6 हजार परीक्षा में भी बैठे।
आयोग ने एचटेट की स्कैन कॉपी तक देखी नहीं
एचएसएससी द्वारा सितंबर 2015 में टीजीटी अंग्रेजी 1035 पोस्ट के लिए विज्ञान जारी किया था। इसमें मेवात नॉन मेवात दोनों कैडर में भर्ती होनी थी। इनमें बीए में अंग्रेजी इलेक्टिव विषय तथा एचटेट पास उम्मीदवार ही शामिल होने थे। अभ्यर्थी कैथल से शशीभूषण, उमेश भिवानी, दीपक नारनौल, संदीप, सविता का कहना है कि इसमें अयोग्य लोगों ने आवेदन किया। चूक यहां हुई क्योंकि आयोग ने केवल कागजात की डिटेल जैसे रोलनंबर एचटेट मार्क्स मांगे। जबकि विषय के कॉलम में उम्मीदवारों द्वारा ही गड़बड़ी किए जाने की आशंका है। उन्हें हाल ही नॉन मेवात कैडर का रिजल्ट जारी करते हुए लगाई कट ऑफ में भी शामिल कर लिया गया। अब 14, 15, 16 सितंबर को इंटरव्यू भी ले लिए गए। नॉन मेवात कैडर में 600 से ज्यादा पदों पर इंटरव्यू हुए हैं।
हाईकोर्ट के फैसले पर होगी आगे कार्रवाई: भारती
"हमने नियमानुसार मेरिट जारी कर इंटरव्यू लिए हैं। वैसे भी कुछ उम्मीदवार हाईकोर्ट चले गए हैं। अब हाईकोर्ट के आदेशानुसार ही भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।"-- भारतभूषण भारती, चेयरमैन, एचएसएससी।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();