जेबीटी और टीजीटी की भर्ती कभी भी रद्द हो सकती है। कमेटी इस भर्ती को रद्द
करने को लेकर प्रशासक को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। अब अंतिम फैसला
प्रशासक वीपी सिंह बदनौर का होगा। वर्ष 2015 में यूटी शिक्षा विभाग में
जेबीटी व टीजीटी की हुई भर्ती में बड़े स्तर पर धांधली सामने आने के बाद
यूटी पुलिस ने भी इसे रद्द करने की सिफारिश प्रशासन से की थी।
Haryana2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Haryana.
Important Posts
Advertisement
JOB ALERT: रेलवे में 8619 पदों पर भर्तियों का मौका, जल्द करें आवेदन
आइआइटी कानपुर में ७६ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। इसमें जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन १९ जून तक होंगे। हार्डकॉपी २६ जून तक भेजनी होगी। इसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार के चार पद, जूनियर असिस्टेंट के 21 व जूनियर टेक्निशियन के ३7 पद है।अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
दोबारा शुरू हुई योग शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया
चंडीगढ़(पांडेय): खट्टर सरकार में लंबे समय से लटकी योग
शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया दोबारा से शुरू हो गई है। इस बार यह भर्ती
इसलिए जरूरी हो गई है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों
प्रदेश में व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया था।
नेट व जेआरएफ की परीक्षा उतीर्ण करने पर मिल रही बधाइयां
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद
(सीएसआइआर) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) व जूनियर रिसर्च
फेलोशिप (जेआरएफ) में सफलता प्राप्त करने वालों को बधाई व सम्मान देने का
सिलसिला जारी है। निजी शिक्षण संस्थान अपने यहां वर्षों पहले पढ़कर निकले
हुए विद्यार्थियों को भी अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं।
बीएड टैट पास टीचरों काे सरकार दे तुरंत राेजगार: बेराेजगार अध्यापक
पटियाला | बीएड टेट पास बेराेजगार अध्यापक यूनियन की मीटिंग नेहरू पार्क
में हुइ। बड़ी संख्या में बेराेजगार अध्यापकाें ने हिस्सा लिया। संदीप सिंह
मनाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि घर-घर
में नाैकरी दी जाएगी। नाैकरियां न मिलने के कारण बेराेजगारी में इजाफा हाे
रहा है।
शिक्षक सीख रहे हैं गणित को आसान बनाने के गुर
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: विद्यार्थियों के लिए गणित को आसान बनाने के
लिए स्कूलों के प्राथमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संपर्क
फाउंडेशन के जरिए गणित को आसान बनाने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया है।
जांच लटकाने पर सीएम को भेजा शिकायत पत्र
शहर के आनंदपुर की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला पिंकी देवी ने मुख्यमंत्री
कैप्टन अमरिंद्र सिंह को शिकायत पत्र भेजकर शिक्षा विभाग पर जांच लटकाने के
आरोप लगाए हैं। बताते चलें कि कम मेरिट वाले शिक्षकों को ज्वाइन करवाने के
मामले में राज्य सरकार ने विभाग को जांच के आदेश दिए थे।
एचटेट 2012-13 के बैनर तले शिक्षा मंत्री का घेराव , जेबीटी शिक्षकों पर पानी की बौछारें
पात्र अध्यापक संघ एचटेट 2012-13 के बैनर तले शिक्षा मंत्री का घेराव करने
चंडीगढ़ जा रहे चयनित जेबीटी को चंडीगढ़ पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड चौक के
पास हरियाणा-चंडीगढ़ सीमा पर रोकने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी। इससे 4
शिक्षकों को चोटें आई हैं।
व्यायामशालाओं में डीसी रेट पर लगेंगे योग शिक्षक, आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 मई
हरियाणा में प्रथम चरण के तहत खोली जा रही 1000 योग एवं व्यायामशालाओं में
जल्द ही प्रशिक्षित योग एवं शारीरिक दक्षता स्वयं सेवक लोगों को स्वस्थ
रहने का प्रशिक्षण देंगे। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की ओर से योग एवं
व्यायामशालाओं में प्रशिक्षण देने के लिए राज्य की आउटसोर्सिंग नीति के तहत
अनुबंध आधार पर स्वयं सेवक रखे जाएंगे।
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने गिनवाईं शिक्षा क्षेत्र मेें सरकार की उपलब्धियां
भास्कर न्यूज | भिवानी शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकार ने 20 हजार अध्यापकों की
नियमित भर्ती की है, जाे 50 वर्षों में प्रदेश की कोई भी सरकार इतने बड़े
स्तर पर शिक्षक भर्ती नहीं कर पाई। सरकार की शिक्षा नीति की बदौलत अाज
प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी राजकीय विद्यालयों में अा
रहे हैं।
चंडीगढ़ में घुस रहे जेबीटी शिक्षकों पर हल्का लाठी चार्ज, चार घायल
जागरण संवाददाता, पंचकूला : पात्र अध्यापक संघ एचटीईटी 2012-13 हरियाणा के
बैनर तले जेबीटी भर्ती में नियुक्ति से वंचित रहे जेबीटी टीचर्स को वीरवार
को चंड़ीगढ़ में घुसने से रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पानी की बौछारों व
हल्का लाठी चार्ज कर रोका। इस दौरान दो महिला शिक्षकों सहित चार लोग घायल
हो गए। जेबीटी में नियुक्ति से वंचित रहे शिक्षक मांगों को लेकर चंडीगढ़
स्थित शिक्षा मंत्री का निवास घेरने आ रहे थे।
28 रिटायर्ड शिक्षकों ने नहीं दिया जीवित का प्रमाण
जिला मौलिक शिक्षा कार्यालय रोहतक के अंतर्गत अाने वाले एडिड प्राथमिक
स्कूलों से 68 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए थे। ये सभी शिक्षकों को प्रत्येक
वर्ष जीवित होने का प्रमाणपत्र अप्रैल माह तक डीईईओ को जमा कराना होता है।
छह प्राइमरी शिक्षकों को अब तक नहीं मिला मार्च का वेतन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका के अंतर्गत कार्यरत छह स्कूलों के
शिक्षक अपने मार्च मास के वेतन के लिए अभी भी धक्के खा रहे हैं। राजकीय
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक प्रधान सुरेश द्रविड़ का कहना है कि मार्च
मास के बिल पास हो चुके थे लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों के इशारे पर इनको
रद्द करवाया गया।
'परीक्षा में पास होना है तो लॉज पर आओ', कलयुगी शिक्षक ने छात्रा से की शारीरिक सुख की मांग
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शिक्षा हब के रूप में जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर यहां एक शिक्षक द्वारा परीक्षा में पास करने के नाम पर अपनी ही छात्रा से शारिरिक सुख की मांग करनेवाली शर्मनाक घटना घटी है। शिक्षक का नाम संदीप कांबले है। वडगांव स्थित एक प्रसिद्ध महाविद्यालय की यह घटना है।
वीसी से मिले गैर शिक्षक, विजिलेंस जांच की मांग
मडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने ठेके पर लगाए गए कर्मचारियों की समस्या
को लेकर बुधवार को कुलपति प्रो. बिजेंद्र पूनिया से मुलाकात की। गैर शिक्षक
कर्मचारी संघ के प्रधान फूल कुमार बोहत ने बताया कि विजिलेंस जांच की मांग
उठाई है। इस मामले में मंगलवार को एमडीयू में आपात बैठक की गई थी।
शिक्षक फरमा रहे आराम, पढ़ाने की बजाय पूरी कर रहे नींद
सरकार एक तरफ जहां सूबे को शिक्षा का हब बनाने का दावा कर रही है. वहीं
दूसरी और शिक्षा पर धब्बा स्वयं स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक ही लगा रहे
हैं. ऐसा ही मामला सामने आया झज्जर के दुजाना गांव के सरकारी स्कूल का.
जहां अध्यापकों की स्कूल में सोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है.
हाईकोर्ट ने अजय चौटाला को पैरोल देने से किया इनकार
नई दिल्ली| शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा पाए हरियाणा के पूर्व
विधायक अजय चौटाला को हाईकोर्ट ने पैरोल देने से इनकार किया है। जस्टिस
एसपी गर्ग की बेंच के समक्ष याचिका दायर की गई थी। वकील ने कहा कि बेटे के
लिए रिश्ता तलाशने को 2 माह की पैरोल दी जाए।
अप्रेंटिसशिप के लिए शिक्षु लगाने को 7 तक विभाग करें तैयारी
नारनौल| जिले में स्थित सभी सरकारी कार्यालयों को शिक्षुता पोर्टल
(डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अप्रेंटिसशिप डॉट जीओवी डॉट इन) पर शिक्षुता
अधिनियम 1961 के तहत पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
10वीं और 12वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए इन विभागों में है सरकारी नौकरियों के बेहतरीन अवसर
10th And 12th Pass Govt Jobs सरकारी नौकरी के लिए आज का दौर बहुत ही कठिनाइयों भरा है। जितना आसान शिक्षा ग्रहण करना हैं उतना ही ज्यादा मुश्किल भरा उसके अनुरूप नौकरी पाना है। आज के दौर में प्रतियोगी परीक्षा और उसमें बैठने वालों की भीड़ इतनी बढ़ गई है की सरकारी नौकरी मिलना एक पदक पाने के समान है।
134ए के तहत एसडी विद्या में दाखिला नहीं, डीसी से मिलेंगे
शिक्षा विभाग द्वारा 134ए के तहत मेधावी विद्यार्थियों को निजी स्कूलों में
दाखिला दिलवाने को लेकर अभिभावकों को धक्के खाने पड़ रहे। इसमें कुछ
स्कूलों ने तो बच्चों काे दाखिला दे दिया है।
134ए के तहत दाखिला न मिलने पर अभिभावकों ने शिक्षा अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी
निजी स्कूलों में 134ए के तहत प्रवेश न दिए जाने पर मंगलवार को अभिभावक व
बच्चों ने रोष स्वरूप खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सरकार व शिक्षा
विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सरकार पर लगाया वायदखिलाफी का आरोप
संस, इंद्री : शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की एक
बैठक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के खंड
प्रधान जितेंद्र कुमार ने की। संचालन सचिव अशोक वर्मा ने किया। बैठक में
सरकार पर वादाखिलाफी व शिक्षा मंत्री पर वायदों से मुकरने के आरोप लगाए गए।
हर साल 2 लाख युवाओं को रोजगार देना चुनौती
गुरुग्राम, 2 मई (हप्र)
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 3 साल के लिए उनकी योग्यता के अनुसार 100 घंटे का कार्य दिया जाता है, जिसमें 9000 और 7500 रुपए का मानदेय दिया जाता है। लगभग 40 हजार युवा इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 3 साल के लिए उनकी योग्यता के अनुसार 100 घंटे का कार्य दिया जाता है, जिसमें 9000 और 7500 रुपए का मानदेय दिया जाता है। लगभग 40 हजार युवा इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटालाः पूर्व MLA अजय चौटाला की पैरोल याचिका खरिज
जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा पाए हरियाणा के पूर्व विधायक अजय चौटाला की पैरोल याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खरिज कर दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि हमें उन्हें पैरोल दिए जाने के कोई ठोस कारण नज़र नहीं आ रहे हैं, लिहाज़ा उनकी अर्जी को खारिज कर रहे हैं.
Subscribe to:
Comments (Atom)