फोटो- 43 डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र वंशिका ने मेडिकल में 98.6 फीसदी अंक प्राप्त करके जिले में टाप किया। पिता डा. राजीव प्रोफेसर है और मां शिवाली कोहली डीएवी स्कूल शिक्षक है। छात्रा वंशिका ने बताया कि वह डाक्टर बनना चाहती है। डाक्टर बनने के लिए वह आकाश एकेडमी में पिछले चार साल से तैयारी कर रही है।

फोटो- 44 उम्मीद के अनुरूप आए अंक

डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र सुखप्रीत सिंह ने नान मेडिकल में 98.4 फीसदी अंक प्राप्त करके जिले में टाप किया। पिता मनजीत सिंह पेपर मिल में मैनेजर है और रविद्र कौर सीए है। छात्र सुखप्रीत सिंह ने बताया कि वह सिविल इंजीनियर बनना चाहता है। कोविड-19 के कारण बिना बोर्ड परीक्षा दिए ही परिणाम घोषित किया गया। लेकिन उन्हें जितनी उम्मीद थी। उतने अंक उनके आए है। फोटो- 45

सीए बनने है सपना अग्रसेन पब्लिक स्कूल की छात्रा मनसा सिगला ने कामर्स में 98.6 फीसदी अंक प्राप्त करके जिले में टाप किया। पिता पंकज सिगला एलआइसी में कार्यरत है और मां रुचिका सिगला अग्रसेन स्कूल में ही शिक्षिका है। छात्रा मनसा ने बताया कि वह सीए बनना चाहती है। इसके लिए अभी से वह प्रयासरत है। बोर्ड ने कोविड-19 के चलते बोर्ड परीक्षाएं नहीं ली। अगर परीक्षाएं होती तो उसके अंक 99 प्लस आते।

फोटो- 46 आइएएस बनने का है सपना

गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के छात्र चैतन्य ने आ‌र्ट्स में 98.6 फीसदी अंक प्राप्त करके जिले में टाप किया। पिता डा. श्याम शर्मा डाक्टर है और मां चंद्रिका शर्मा राजकीय विद्यालय उदारसी में अंग्रेजी की शिक्षिका है। चैतन्य ने बताया कि उसका आइएएस बनने का सपना है। अबकी बार बेशक वे बिना बोर्ड परीक्षा दिए ही टापर रहे है। लेकिन उन्हें उम्मीद इससे बेहतर की थी। अगर परीक्षाएं होती तो निश्चित रूप से बेहतर अंक आते। 2019 और 2020 के परीक्षा परिणाम

साइड 2019 2020 मेडिकल 97.6 98.6

नान मेडकिल 98 98.4 कामर्स 96.6 98.6

आ‌र्ट्स 98.6 98.6 :::::::::::::::

सीबीएसई ने 30-30-40 के फार्मूले के आधार पर 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इसके साथ ही स्कूल का पिछले सालों का परिणाम को प्रमुखता देखा है। अबकी बार बिना परीक्षा दिए ही विद्यार्थी पास हुए है। पिछली बार से अबकी बार मात्र एक फीसदी परिणाम बेहतर हुआ है। गीतिका जसूजा, को-आर्डिनेटर, सीबीएसई, कुरुक्षेत्र।