Facebook

Govt Jobs India - Alerts

हरियाणा: अगस्त में होंगे शिक्षकों के तबादले, हर वर्ग को मिलेगा मौका, 25 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट होगा घोषित

 हरियाणा में शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले जुलाई के बजाय अब अगस्त महीने में होंगे। हर वर्ग के शिक्षकों को तबादलों में मौका दिया जाएगा। जेबीटी के अंतर जिला तबादलों के लिए भी स्कूल शिक्षा विभाग तैयार है। एक जोन में पांच साल पूरा कर चुके सभी शिक्षकों को तबादलों में शामिल किया जाएगा। 


बारहवीं का रिजल्ट 25 जुलाई को घोषित कर दिया जाएगा। प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू करने के उद्देश्य से 10 कमेटियां गठित की हैं, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से चर्चा हो चुकी है।


शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी स्कूलों में दाखिले चल रहे हैं। वास्तविक दाखिला संख्या के आधार पर शिक्षकों का युक्तिकरण किया जाएगा, जिससे सभी स्कूलों में छात्र संख्या अनुसार शिक्षकों का आवंटन होगा। कंवरपाल ने कहा कि फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामले न के बराबर हैं। 

हालात लगातार सामान्य हो रहे हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। अभिभावक निश्चिंत होकर बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं। 16 जुलाई से 9वीं से 12वीं कक्षा तक स्कूल बच्चों के लिए खोले जा रहे हैं। इसके बाद 23 जुलाई से छठी से आठवीं तक के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू की जाएंगी। 

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();