चंडीगढ़। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020 के लिए ‘राज्य शिक्षक अवॉर्ड’ के लिए 44 शिक्षकों का चयन किया है। इनको 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा प्रति
वर्ष उत्कृष्ट शिक्षकों को ‘स्टेट टीचर अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया जाता है। पिछले एक साल से सरकार की ओर से इनके नामों की घोषणा नहीं की गई थी, बल्कि नए साल के लिए भी आवेदन मांगे गए थे। इस मामले को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद ही यह अवार्ड घोषित किए गए हैं। पिछले इस अवॉर्ड के लिए प्रदेशभर से छंटनी के बाद 298 अध्यापकों को इस अवॉर्ड घोषणा का इंतजार था। इनको मिलेगा अवॉर्डजिनका अवार्ड के लिए चयन हुआ है उनमें रेवाड़ी से धर्मबीर, सुरेंद्र सिंह, संतोष कुमारी, शोभा रानी भारद्वाज, नीतिन यादव, मंजीत कुमार, अजीत सिंह, सत्यवीर यादव के नाम शामिल हैं। कैथल से संजय कुमार, कुलदीप, पानीपत से रणवीर सिंह व प्रदीप मलिक हैं। कुरुक्षेत्र से लक्ष्मी प्रसाद व अनिल कुमार का अवॉर्ड के लिए नाम घोषित हुआ है।
झज्जर जिले से राजेंद्र शर्मा, डॉ. संजीव कुमार, दलवंती और फतेहाबाद से अनूप सिंह का चयन हुआ है। सोनीपत जिले से अनीता देवी, आशा रानी, राजेश कुमार, सतीश कुमार, शुमन लता, रणबीर सिंह, विजय सिंह, मदन लाल, करनाल से डॉ. राधेश्याम, सियाराम, गायत्री देवी, अनिल कुमार, नरेंद्र सिंह, पंचकूला से सविता देवी, सुदेश, सिरसा से जोगेंद्र सिंह, भिवानी से अशोक कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार, रोहतक से सरिता, संजय कुमार और हिसार से सुनीता रानी, रेणु भार्गव, अशोक वशिष्ठ का नाम लिस्ट में शामिल है।