हिसार। जिले के 12 राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों को कुल 91 पद खाली हैं। मॉडल संस्कृति स्कूलों में कुल 600 विभिन्न विषयों के शिक्षक हैं। जबकि विद्यार्थियों की बात करें तो जिले के 12
मॉडल संस्कृति स्कूलों में कुल 8200 से अधिक विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है। 28 जुलाई को अमर उजाला ने हांसी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा प्रकाशित किया था। जिस पर शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूल मुखिया से स्टाफ की संख्या मांगी गई थी। हालत यह है कि कुल 12 मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ने वाले 8200 से अधिक विद्यार्थियों की पढ़ाई खतरे में आ गई है। 91 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगा शिक्षा निदेशालयशिक्षा निदेशालय ने ट्रांसफर ड्राइव से पूर्व 91 शिक्षकों की लिस्ट जारी कर दी है। जोकि दूसरे स्कूलों में ज्वाइन करेंगे। परिणामस्वरूप ये शिक्षकों के पद रिक्त हो जाएंगे। अगले चरण में शिक्षा निदेशालय 91 पदों पर मानकों के हिसाब से नए शिक्षकों की भर्ती करने का दावा कर रहा है।
ये है स्कूल और रिक्त पदों के शिक्षकों की संख्या
- कोहली स्थित जीएमएसएसएसएस- 4
- नलवा स्थित जीएमएसएसएसएस - 5
- आदमपुर मंडी स्थित जीएमएसएसएसएस - 5
- आर्य नगर स्थित जीएमएसएसएसएस - 6
- बास स्थित जीएमएसएसएसएस - 6
- हांसी स्थित जीएमएसएसएसएस- 10
- हिसार स्थित जहाजपुल जीएमएसएसएसएस - 19
- कुलेरी स्थित जीएमएसएसएसएस - 4
- नारनौंद स्थित जीएमएसएसएसएस - 11
- उकलाना मंडी स्थित जीएमएसएसएसएस - 6
- सिसाय स्थित जीएमएसएसएसएस - 6
- बरवाला नहर कोठी स्थित जीएमएसएसएसएस - 9
यह उठा था मुद्दा
अमर उजाला ने 28 जुलाई को हांसी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी का मुद्दा प्रकाशित किया था। जिसमें मनोविज्ञान व शारीरिक शिक्षा विषय का शिक्षक नहीं है। खास बात यह थी कि 200 छात्राओं ने इन दोनों विषयों के शिक्षकों की डिमांड की थी।
91 शिक्षकों के पद रिक्त होने की सूचना शिक्षा निदेशालय को दी जा चुकी है। इंटरव्यू सहित मानकों के हिसाब से इन पदों पर नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। - कुलदीप सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी, हिसार