Facebook

Govt Jobs India - Alerts

हरियाणा के कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायकों को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाया अनुबंध

 पंचकूला (उमंग): हरियाणा के 4500 कंप्यूटर शिक्षक और लैब सहायकों को मनोहर सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने इनके सेवा विस्तार को बढ़ा दिया है। पिछले आठ वर्षों से सेवा दे रहे इन कर्मचारियों का अनुबंध 31 मई को समाप्त हो चुका था, लेकिन अब इन्हें 31 मार्च 2022 तक सेवा विस्तार देते हुए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार के इन आदेशों से हजारों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।


PunjabKesari, haryana

शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामरूप ने बताया कि हजारों शिक्षक आज से ही अपने स्कूल जॉइन करेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों को जल्द से जल्द स्कूल जॉइन करने की अपील की। वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बलराम धीमान ने कहा हम मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद करते है और साथ में अपील करते है पिछले लंबे समय से लंबित मांगों की तरफ सरकार ध्यान देते हुए हमे गर्मी और सर्दियों की छुट्टियों का वेतन दें। 

अनुबंध के साथ वेतन वृद्धि भी
मनोहर सरकार ने हजारों कर्मचारियों को सेवा विस्तार के साथ साथ वेतन वृद्धि के भी आदेश जारी कर दिए हैं। संघ के प्रदेश प्रेस सचिव सुरेश नैन ने बताया अब कंप्यूटर टीचर को 18 हजार और लैब सहायक को 12 हजार रु प्रति महिना वेतन मिलेगा, जो पहले 15 हजार और 9 हजार रुपये मिलता था।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();