; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हरियाणा: पानी की टंकी पर से गेस्ट टीचर का FB Live, 17 साल नौकरी के बाद भी खाली हाथ जाऊंगा

 हरियाणा में लंबे समय से गेस्ट टीचर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. अब इस गतिरोध के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. यमुनानगर में एक गेस्ट टीचर पानी की टंकी पर चढ़ गया और विरोध करने लगा. टीचर का नाम राजकुमार है और वो कुरुक्षेत्र के लाडवा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि राजकुमार पहले भी करनाल में आमरण अनशन कर चुका है. टीचर का कहना है कि अब तक उनकी मांगो नहीं माना गया है, इससे वो काफी आहत हैं. 

पानी की टंकी पर चढ़ा गेस्ट टीचर 
 
गेस्ट टीचर राजकुमार ने पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद फेसबुक लाइव कर अपनी बात रखी. राजकुमार का कहना है कि सरकार गेस्ट टीचरों का शोषण कर रही है. बार-बार बातचीत के लिए बुलाकर धमकाती है. यूनियन को तोड़ने का प्रयास कर रही है. 17 साल नौकरी करने के बाद भी मैं खाली हाथ घर जाऊंगा और दूसरा अध्यापक 60 लाख रुपये लेकर घर जाएगा. बताइए मेरी और उसकी पढ़ाई में क्या अंतर है, जब मैंने आमरण अनशन किया था तब सरकार ने वादा किया था कि सबकुछ मिलेगा. लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया. 

जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को लगी मौके पर पहुंचकर पुलिस उसे नीचे उतारने का प्रयास शुरू किया. लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन को टीचर को नीचे उतारने में कामयाबी मिली.

सरकार वादा पूरा नहीं कर रही धमकाती है

वहीं इस मामले पर एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि राजकुमार नाम का गेस्ट टीचर पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ था. उसे नीचे उतार लिया गया है, वो कई घंटों से ऊपर था वहां पर पीने का पानी नहीं था. उसे मेडिकल चेकअप के लिए भेज दिया गया है. गेस्ट टीचरों की कुछ मांगे हैं, जिस पर इनकी आपस में सहमती नहीं बनीं उसके विरोध में गेस्ट टीचर राजकुमार पानी की टंकी पर चढ़ गया. हमने इनके साथ इनकी मांगों और समस्या पर लंबी चर्चा भी की है, इन्हें जल्द ही सुलझाने का प्रयास किया जाएगा. 

मांगों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था गेस्ट टीचर

हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के महासचिव पारस शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह अतिथि अध्यापक संघ की बैठक थी. उस बैठक में संघ के संरक्षक राजकमार भी मौजूद थे. उनका कहना था कि वह अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले हैं और वह खाली हाथ घर जाएंगे, उन्हें सरकार से कुछ नहीं मिलने वाला है. उनकी मांग भी उठाई जाए, जिसके चलते संघ में कुछ विवाद हुआ और वो पानी की टंकी पर चढ़ गए. 

आमरण अनशन कर चुका है गेस्ट टीचर राजकुमार

हरियाणा के अतिथि अध्यापक अपनी मांगों को लेकर 25 तारीख से जगाधरी के अग्रसेन चौक पर धरने पर बैठे हैं.  पास ही शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर का निवास है, पिछले दिनों गेस्ट टीचरों द्वारा पुलिस बेरिकेडिंग को तोड़ा गया था. शिक्षा मंत्री ने खुद आकर गेस्ट टीचरों को आश्वासन दिया था कि वह अधिकारियों से बात कर इस समस्या का कोई न कोई हल जरूर निकालेंगे. प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों का कहना है कि सरकार बार-बार सिर्फ आश्वासन दे रही है. जब तक सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई लिखित पत्र नहीं सौंपती तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();