हरियाणा शिक्षा विभाग का नाम रोशन

 हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक अवार्ड से सम्मानित हिंदी प्राध्यापक डॉ विजय कुमार चावला को हिंदी भाषा-शिक्षण में अपने आई.सी.टी ज्ञान का सफल प्रयोग करते हुए नित नए नवाचारी प्रयोग कर न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे भारत में राष्ट्रीय पटल पर हरियाणा शिक्षा विभाग का नाम अनेक बार रोशन करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।


शिक्षा मंत्री ने बताया कि आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग,जिला कैथल में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ विजय कुमार चावला ने हाल ही में इस वर्ष "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपने नवाचारी सुझाव व वीडियो पोर्टल के माध्यम से भेजे थे। डॉ विजय चावला के नवाचारी सुझावों को सराहा गया और इसके लिए उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा  प्रशस्ति पत्र भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि डॉ चावला द्वारा हिंदी भाषा-शिक्षण को रुचिकर बनाने हेतु तैयार खेल पिटारा ई-बुक के लिए एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी अवॉर्ड प्रदान किया गया था। सत्र 2020-2021 में डॉ विजय कुमार चावला को 25वें आल इंडिया चिल्ड्रन ऑडियो-वीडियो फेस्टिवल में ‘ई-बुक खेल पिटारा की डिजाइनिंग’ के लिए बेस्ट एडिटिंग अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

इसके अतिरिक्त, सत्र 2021-2022 हेतु डॉ विजय कुमार चावला को 26वें आल इंडिया चिल्ड्रन ऑडियो-वीडियो फेस्टिवल में ‘निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए तैयार खेलों हेतु तथा इन्फोग्राफिक डिजिटल हिंदी ई-व्याकरण तैयार करने हेतु दो बेस्ट प्रोग्राम अवार्ड भी प्रदान किए गए थे। उन्होंने कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि 27 मार्च,2023 को वर्ष 2022-2023 हेतु हरियाणा शिक्षा विभाग में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ. विजय कुमार चावला तथा उनकी टीम को आल इंडिया डिजिटल ई-कंटेंट प्रतियोगिता में तीन अवार्ड प्रदान किए गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिंदी प्राध्यापक डॉ विजय कुमार चावला हरियाणा शिक्षा विभाग के एकमात्र शिक्षक हैं जिन्होंने लगातार तीसरी बार डिजिटल ई-कंटेंट प्रतियोगिता में आल इंडिया लेवल पर अवार्ड प्राप्त करते हुए हरियाणा प्रांत का नाम रोशन किया है। डॉ चावला ने शिक्षामंत्री से मिलकर बताया कि उनके द्वारा तैयार खेलों को तेलंगाना प्रांत द्वारा उन्नति अधिगम विकास कार्यक्रम के तहत के हिंदी शिक्षकों के लिए की जा रही तैयार हिंदी मार्गदर्शिका में स्थान प्रदान किया जा रहा है। शिक्षामंत्री ने डॉ विजय चावला की खूब तारीफ़ की और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts