Facebook

Govt Jobs India - Alerts

हरियाणा के स्‍कूलों में रखे 11 हजार रिटायर टीचर, छह दिन बाद बिना कारण बता हटाए गए

 यमुनानगर, जागरण संवाददाता। सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने वाले सेवानिवृत्त शिक्षकों को एक बार फिर झटका लगा है। पुनर्नियुक्ति पर रखे गए सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवाएं छह दिन बाद फिर से खत्म कर दी गई। इस संबंध में निदेशालय की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भी भेज दिया गया।

निदेशालय के फैसले पर सेवानिवृत्त शिक्षकों में रोष है। साथ ही विद्यार्थी व उनके अभिभावक भी परेशान हैं, क्योंकि स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है।


सरकार की ओर से हर वर्ष स्कूलों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए रखा जाता है। इन शिक्षकों को उन स्कूलों में तैनात किया जाता है, जहां पर पहले से शिक्षकों की कमी है। एक वर्ष के अनुबंध पर इन शिक्षकों को रखा जाता है। इस बार भी जुलाई माह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को रखा गया। दो जुलाई को प्रदेशमें 1130 शिक्षक रखे गए थे, लेकिन आठ जुलाई को इन शिक्षकों को हटाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। सेवानिवृत्त शिक्षकों को हटाने का कोई कारण भी नहीं बताया गया।


पोर्टल पर भी कर दिया गया बंद

सेवानिवृत्त शिक्षकों की तैनाती ईआरटीएस पोर्टल के माध्यम से हुई थी। इसके तहत पीजीटी, टीजीटी व पीआरटी शिक्षकों को रखा गया। ताकि छात्रों की पढ़ाई सुचारु हो सके। अब इन शिक्षकों को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए। साथ ही पोर्टल को भी बंद कर दिया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने बताया कि उनके अनुबंध में लिखा होता है कि यदि कही पर नियमित शिक्षक आए, तो इनको हटा दिया जाएगा। जबकि पूरे प्रदेश में करीब 40 हजार शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। इसके बावजूद शिक्षकों को हटाकर विद्यार्थियों की पढ़ाई को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।


फरवरी माह में भी कर दिया गया था अनुबंध

गत वर्ष भी सेवानिवृत्त शिक्षकों को रखा गया था, लेकिन फरवरी माह में ही उनका अनुबंध खत्म कर दिया गया। जबकि मार्च माह में विद्यार्थियों की परीक्षा होती है। ऐसे में विद्यार्थियों को सबसे अधिक जरूरत होती है, ताकि वह किसी भी विषय पर शिक्षकों से बात कर सके और बोर्ड परीक्षा के संबंध में सुझाव ले सके। उस समय भी इन शिक्षकों को हटा दिया गया था।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();