चिराग योजना का विरोध, प्राथमिक शिक्षकों ने डीसी दफ्तर पर किया प्रदर्शन, सौंपे ज्ञापन

 जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई चिराग योजना और स्कूल मर्ज योजना का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ पुरजोर विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में जिलेभर के प्राथमिक शिक्षकों द्वारा

बुधवार सांय को प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर डीसी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। प्राथमिक शिक्षक लघु सचिवालय स्थित डॉ. अम्बेडकर पार्क में एकत्रित हुए। धरने की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान सुरेन्द्रपाल नैन ने की व संचालन जिला महासचिव विनोद मुंड ने किया। धरने को राज्य कार्यकारिणी से चेयरमैन देवेन्द्र दहिया, राज्य कानूनी सलाहाकार दलीप बिश्नोई, पूर्व जिला प्रधान विकास टूटेजा ने भी संबोधित कर सरकार की शिक्षक व शिक्षा विरोधी कदमों की जमकर आलोचना की और जनहित में इन्हें तुरंत वापस लेने की मांग की। डीसी की अनुपस्थिति में संघ ने जिला परिषद के सीईओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को लोकल मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा गया।

धरने को संबोधित करते हुए राज्य चेयरमैन देवेन्द्र दहिया व कानूनी सलाहाकार दलीप बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार चिराग योजना लाकर सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश कर रही है। परिवार पहचान पत्र के अनुसार 1 लाख 80 हजार रुपए या उससे कम आय वाले अभिभावक अगर अपने बच्चों को प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ाना चाहते हैं तो उन बच्चों की फीस 1100 रुपए सरकार देगी। दूसरी तरफ सरकार द्वारा गत वर्ष बनाए गए मॉडल संस्कृति (अंग्रेजी माध्यम) स्कूलों में सरकार ऐसे गरीब बच्चों से दाखिला फीस के साथ-साथ 500 रुपये मासिक फीस भी वसूल करेंगी, जोकि निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन है। संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष विकास टुटेजा ने खाली पदों पर नियुक्ति न करने, अव्यवहारिक रेशनलाइजेशन रोकने, खाली पदों के बावजूद सभी प्रकार की पद्दोन्तियां न करने, 2020-2023 एलटीसी का बजट न जारी करने, पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध न करवाने का मुद्दा उठाया। इस अवसर पर जिला सलाहकार प्रीतम फुटेला, फतेहाबाद खंड प्रधान सतदेव झाझड़ा, सचिव सतवीर गिल, उपप्रधान अशोक कुमार, सतीश बाटू, भूना खंड प्रधान राकेश मदान, रतिया खण्ड कोषाध्यक्ष मिथलेश रोहिला, प्रदीप भट्टू, देवेन्द्र कलोईया टोहाना, धर्मपाल बागोरिया, पुरूषोतम शर्मा, दिनेश मेहता, योगेन्द्र वर्मा, विजय स्वामी, सतीश पंवार सहित काफी संख्या में प्राथमिक शिक्षक मौजूद रहे। 

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Govt Jobs India - Alerts