Facebook

Govt Jobs India - Alerts

Haryana: दो साल से पुरस्कार के इंतजार में शिक्षक, अब फिर मांगे आवेदन, ऑफलाइन नहीं होंगे स्वीकार

 हरियाणा में राज्य शिक्षक पुरस्कार मजाक बनकर रह गया है। दो साल से शिक्षक अवॉर्ड के इंतजार में हैं और अब स्कूल शिक्षा विभाग ने 2022 के पुरस्कार के लिए भी आवेदन मांग लिए हैं। 2020-21 के राज्य शिक्षक पुरस्कार वितरित करने के लिए विभाग को अब तक समय ही नहीं मिला है।



विभाग 2020 के पुरस्कार के लिए 40 से अधिक शिक्षकों के नाम घोषित कर चुका है, लेकिन 2021 के तो नाम भी तय नहीं हुए हैं। इसके साथ विभाग ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बीते दिनों बड़ा झटका दिया है। अब शिक्षकों को पुरस्कार मिलने पर दो साल का सेवा विस्तार नहीं मिलेगा।


2022 के पुरस्कार के लिए शिक्षक गुरुवार से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए लिंक खोल दिया गया है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है। सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर ऑनलाइन पोर्टल के जरिये आवेदन लेने की सूचना दी है।

 

वेबसाइट पर पुरस्कार से संबंधित सभी दिशा-निर्देश, निर्धारित मापदंड एवं पुरस्कारों की संख्या और अन्य जानकारी उपलब्ध है। लिंक अथवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शिक्षकों को पोर्टल या लिंक पर आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई तकनीकी समस्या महसूस होती है तो वे विभाग की ईमेल एवं हेल्पलाइन नंबर  0172-5049801 पर संपर्क कर सकते हैं।

पुरस्कार वितरण के लिए राज्यपाल को भेजी हुई फाइल
स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को पुरस्कार वितरित करने की फाइल सरकार के जरिये राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को भेजी हुई है। उनसे मंजूरी मिलने पर ही विभाग पुरस्कार वितरण की तिथि तय करेगा। चूंकि, राज्य शिक्षक पुरस्कार राज्यपाल ने ही प्रदान करने हैं।

Recent in Fashion

Random Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();