राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति की तैयारी है। शिक्षा विभाग ने 25 हजार 748 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और जूनियर बेसिक ट्रेंड (जेबीटी) शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करते हुए 25 जुलाई तक आपत्तियां मांगी हैं। इसके बाद फाइनल वरिष्ठता सूची जारी कर दी जाएगी।
हरियाणा में प्राथमिक शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। माैलिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची बनाते हुए उन शिक्षकों को भी वरिष्ठता सूची में शामिल किया है जो अब टीजीटी बन चुके हैं ताकि पदोन्नतियां कानूनी पचड़े में न फंसें।
पदोन्नति से वंचित शिक्षकों के कोर्ट में चले जाने से विभाग को कई मौकों पर दिक्कतें उठानी पड़ी
पूर्व में कई बार ऐसा हो चुका जब वरिष्ठता में कनिष्ठ शिक्षक को पदोन्नति दे दी गई, जबकि वरिष्ठ शिक्षकों को दरकिनार कर दिया गया। पदोन्नति से वंचित शिक्षकों के कोर्ट में चले जाने से विभाग को कई मौकों पर दिक्कतें उठानी पड़ी।
वरिष्ठता सूची में वर्ष 1999-2000 के दौरान भर्ती हुए 3206 जेबीटी भी शामिल
वरिष्ठता सूची में नौ मार्च 1983 में लगे जेबीटी शिक्षकों से लेकर 10 जुलाई 2013 तक लगे शिक्षकों को शामिल किया गया है, जिनमें कई सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वरिष्ठता सूची में वर्ष 1999-2000 के दौरान भर्ती हुए 3206 जेबीटी भी शामिल हैं जिनकी नियुक्तियों में घोटाले के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और 53 अन्य आरोपितों को दिल्ली की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई थी। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और जजपा संरक्षक अजय चौटाला इस मामले में अपनी सजा पूरी कर चुके हैं।